तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता हैतिरछे तिरछे तीर नज़र के लगते हैं
सीधा सीधा दिल पे निशाना लगता हैआग का क्या है पल दो पल में लगती है
बुझाते बुझाते एक ज़माना लगता हैसच तो ये है फूल का दिल भी छलनी है
हंसता चेहरा एक बहाना लगता है #AlpuDFB #बज़्म pic.twitter.com/rUZb0y0IdF— Chowkidar ♚☄️Äl₱ü☄️🇮🇳 🎙️T〽️G (@iam_alpu) March 3, 2019
#AlpuDFB #quotesforlife #lovequotes #mythoughts #india #like4like #followforlike #follo4follo #FolloForFolloBack
0